Friday, 28 September 2018

बेवफा bevfa

मुझको जज्बात के हालात पे रोना आया बेवफा मुझको तेरे साथ पे रोना आया नजर नजर से मिलीं और दिल ने दिल माँगा सच कहूँ आज उसी बात पे रोना आया प्यार को खेल दिल लगी को दिल्लगी कहना जुल्मीं हमें तेरे खयालात पे रोना आया कदमों में दिल रखा तो तूने मार दी ठोकर तेरी बेढंगी सी सौगात पे रोना आया प्रथम मिलन जिसे माना था खुदा की नेमत आज इस दिल को उसी रात पे रोना आया कितना पूछोगे और कितना बतायें तुझको साथ मेरे हुई हर घात पे रोना आया राज टूटा यकीं तो दिल भी तार तार हुआ तेरी शह से हुई इस मात पे रोना आया

No comments:

Post a Comment