Friday, 28 September 2018
बेवफा bevfa
मुझको जज्बात के हालात पे रोना आया
बेवफा मुझको तेरे साथ पे रोना आया
नजर नजर से मिलीं और दिल ने दिल माँगा
सच कहूँ आज उसी बात पे रोना आया
प्यार को खेल दिल लगी को दिल्लगी कहना
जुल्मीं हमें तेरे खयालात पे रोना आया
कदमों में दिल रखा तो तूने मार दी ठोकर
तेरी बेढंगी सी सौगात पे रोना आया
प्रथम मिलन जिसे माना था खुदा की नेमत
आज इस दिल को उसी रात पे रोना आया
कितना पूछोगे और कितना बतायें तुझको
साथ मेरे हुई हर घात पे रोना आया
राज टूटा यकीं तो दिल भी तार तार हुआ
तेरी शह से हुई इस मात पे रोना आया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment